सेलुद। अंचल के समीपस्थ स्थित ग्राम मटंग में संध्या 7 बजे कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जंहा कवियों ने कविता पाठ करके श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित सीताराम जी श्याम, केशव साहू, हास्य रस के कवि गजपती साहू, हिरालाल वर्मा, योगेश छत्तीसगढ़िया, जलज ताम्रकार ने कविता पाठ किया।
कवि सीताराम जी श्याम ने अपने 42वर्ष पूर्व 1982में रचित कविता बूझो-बोझो गोरखनाथ अमृतवाणी,बरसे कमरा भिगे ले पानी जी,, कविता पाठ किया। श्याम जी के कविता से सभी श्रोता झूम उठे तथा खूब आनंद लिया।
इसी कड़ी में हास्य रस के कवि गजपती जी अपने कविता के माध्यम से दर्शकों खूब मनोरंजन किया, सभी हँस-हँस के लोट पोट हो गये थे। सभी कवियों ने बारी से बारी अपना कविता पाठ सुनाया।
विदित हो पटेल परिवार तथा जन सहयोग से चल रहें श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आज पांचवा दिन कथा वाचक पंचकोशी धाम पिगेश्वर राजीम के युग पुरोहित परमानंद जी महराज के श्री मुख से आज वामन भगवान के अवतार की कथा का परायान कराया गया।
महराज जी ने बताया की कैसे राजा बली का अहंकार व घमंड को तोड़ने भगवान विष्णु जी ने वामन अवतार लिया और दान में तीन पग में पूरा ब्राम्हण को नाप लिया और राजा बली का मद को तोड़ा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमति हर्षा लोकमनी चंद्राकर, श्रीमती डेगेस्वरी रमेश वर्मा, प्रेमलाल पटेल,बिसाहू राम चंदन,घनश्याम पटेल,पोशूराम निर्मलकर, मनोज साहू, भगवान वर्मा,प्रवीण साहू, डॉ. रेवेन्द्र साहू,गरीब दास साहू, झूमुक साहू, संतोष साहू,सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहें।