सेलूद में गूंजेगी कविता वासनिक का स्वर, अटल बाजार परिसर में होगा आयोजन,सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बजरंग चौक सेलूद तैयारी में जुटी


पाटन। सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बजरंग चौक सेलूद में 30 सितंबर नवरात्र के पंचमी के दिन छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुराग धारा की प्रस्तुति रखी गई है। छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला कविता वासनिक अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी। सेलुद के बजरंग चौक वार्ड दो अटल बाजार परिसर पर यह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।आयोजन की तैयारी में सार्वजनिक दुर्गा समिति के सदस्यगण जुड़ चुके हैं।।