मुरूम खदान में गिरी केडिया डिसलरी की बस, स्टाप को छोड़ने जा रहे थे, काफी भयावह घटना

कुम्हारी।।केडिया डिसलरी के कर्मचारियों से भरा बस 50 फिट गहरे खदान में गिरा बड़ी संख्या में घायल कई लोग ज्यादा ही गंभीर  स्थिति में है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व एम्स में भेजा जा रहा है। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त कई मजदूर बस के अंदर दबे । जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा निकाला जा रहा है। घटना महामाया मंदिर मोड़ के पास बताई जा रही है।