शिव महापुराण कथा में शिव भक्तो की भीड़ जुटने की स्थिति को देखते ट्रेफिक पुलिस अभी से तैयारी में जुटी, ट्रायल के रूप में अभी कुछ रास्ता में भारी वाहन पर लगाई रोक, जल्द ही जारी होगा ट्रैफिक प्लान


पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम अमलेश्वर में होने वाले शिव महापुराण कथा सुनने के लिए आनी वाली शिवभक्ति की संभावित भीड़ को देखते हुए दुर्ग जिला के ट्रैफिक पुलिस ने भी अब अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है। ट्रैफिक प्लान बनाकर के कार्य को गति दिया जा रहा है। अभी ट्रायल के रूप में कहीं-कहीं पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित भी किया गया है।। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अमलेश्वर के आसपास चारों दिशाओं में अभी भारी वाहनों की संख्या, छोटे वाहन एवं बाइक कितनी मात्रा में गुजर रही है या फिर कथा स्थल के आसपास पहुंच मार्ग पर यातायात का दबाव कैसा है इस पर भी जानकारी जुटा रहे हैं। डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर के निर्देश पर पूरी टीम इस कर में लगी हुई है। डीएसपी ट्रैफिक श्री ठाकुर भी स्वयं अभी तक तीन से चार बार कथा स्थल एवं आसपास ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं। इनमें किस दिशा से सड़कों में भीड़ ज्यादा आ सकती इस पर भी योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं किस किस गेट से प्रवेश होगा इसका प्लान भी बनाया गया है। वहीं कथा सुनने के लिए वीवीआईपी, वीआईपी के आने की संभावना को देखते हुए भी ट्रैफिक प्लान बनाया जा रहा है । इसके अलावा कुछ सड़कों पर कथा दिवस के दिन ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। इसके लिए भी संभावित प्लान बनाकर ट्रैफिक पुलिस कार्य कर रही है। बता दे की पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा अमलेश्वर के विशाल मैदान पर 27 मई से समर्पण शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा। प्रचार प्रसार को देखते हुए कथा सुनने में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना भी जताई जा रही है । इसे लेकर आयोजक तैयारी में जुटे हैं वहीं यातायात व्यवस्था व्यवस्थित रहे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस भी अपनी तैयारी में जुट गई है।

ट्रायल के रूप में काम शुरू
यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रायल किया जा रहा है। जिसमें आज मोतीपुर चौक से लेकर खमहरिया, पहांदा रोड पर ट्रायल लिया गया। इनमें आज भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया । जिससे कि यह पता चल सके की भारी वाहन के चलते इस मार्ग पर यातायात का कितना दबाव रहता है और भारी वाहन को प्रबंधित करने के बाद यातायात की क्या स्थिति रहती है। इस पर भी आज ट्रायल लिया गया।