सीजी मितान के रिपोर्टर केशव साहू ने डोंगरगढ़ थाना प्रभारी से की मुलाकात,

डोंगरगढ़। थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का जन्म दिन के अवसर पर आज सीजी मितान के रिपोर्टर केशव साहू ने मुलाकात किया। उन्हें जन्म दिन की बधाई देते हुवे विभिन्न विषयों पर चर्चा भी किया गया।