पाटन। खारून नदी में मोटर बोट की मदद से रेत निकालकर बेचने पर प्रशासन की कार्रवाई आज भी जारी रही। ग्राम उफरा में लगभग 4 से 5 मोटर बोर्ड की मदद से खारुन नदी के बीचो-बीच से रेत को निकाल कर बेचे जा रहे थे। बता दें कि इससे पहले भी ग्राम सिपकोनहा में 1 दिन पहले ही खारुन नदी से रेत निकालते हुए मोटर बोर्ड को जप्त किया एवं करीब 700 घन मीटर रेट भी जप्त किया गया है। कलेक्टर दुर्ग एवं एसडीएम पाटन विपुल गुप्ता के निर्देश पर आज एक बार फिर नया तहसीलदार आलोक वर्मा के साथ अमलेश्वर पुलिस की टीम बनाई गई जिसमें टीम ने आज सुबह सुबह करीब 11:00 बजे उफरा रेत घाट पर खारुन नदी में दबिश दी। वहां पर बड़ी मात्रा में मोटर बोट की मदद से रेत निकाल रहे थे। जिस पर मोटर बोट को जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा 4 से 5 हाईवा भी पकड़े गए हैं। भारी मात्रा में डंप किए गए रेत पर भी कार्रवाई करने की खबर है।

