अंडा। जिले में पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के बाद खपरी जलाशय छलकने लगा है। जिले की इस 110 वर्ष पुरानी मध्यम परियोजना खपरी जलाशय शत प्रतिशत भर जाने से इससे लिए सिंचित होने वाली कृषि भूमि के पानी की समस्या दूर हो गई है। गौरतलब है कि जिले में पिछले सप्ताह भर से लगातार अच्छी वर्षा हो रही है। इससे जिले के सभी जलाशयों में पानी भराव बढ़ रहा है। जिले की 110 वर्ष पुरानी मध्यम परियोजना खपरी जलाशय शत प्रतिशत भर गया है।
खपरी जलाशय की कुल जल भराव क्षमता 13 एमसीएम है। इसके माध्यम से साढ़े चार हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है। शत प्रतिशत जलभराव के साथ इसके सिंचाई के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो गई है। इससे शिवनाथ नदी में महमरा एनीकट के ऊपर वर्तमान में साढ़े पांच फीट जल प्रवाह है।

खपरी जल संसाधन के अनुविभागीय अधिकारी प्रेम नारायण साहू चर्चा के अनुसार जल भराव क्षमता 12 मि.घ.मी., सिंचाई क्षेत्र 4600 हे., 11500 एकड़,लाभान्वित ग्राम 17 , 5 ग्राम गुण्डरदेही ब्लॉक और 12 ग्राम दुर्ग ब्लॉक के गांव आते हैं। शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। आगे भी वर्षा जारी रही तो
जलाशयों के जल भराव में और बढ़ोत्तरी होगी। जल भराव 110 साल पुराना है खपरी जलाशय किसानों के लिए खपरी जलाशय में लबालब पानी भर हुआ हैं।