खारुन की बाढ़ ने चौपट की धान की फसल,किसानों ने शासन से की मुवाजे की मांग

पाटन।विकासखंड के खारुन नदी के तट में बसे गांवों के किसान खरीफ फसल में धन लगाए हुवे थे पिछले दिनों आई खारुन में बाढ़ ने तबाही मचाते हुवे खड़ी फसल को बहा ले गई जिससे किसान पूरी तरह हताश हो गए ,चुकी उनके द्वारा हजारों रूपये खर्च किया जा चुका है लेकिन बाढ़ के बहा ले जाने के बाद उन्हें चवन्नी भी नही मिल पाएगी, ऐसे में किसानों ने सरकार से उम्मीद लगाते हुवे फसल बीमा,एवम उचित मुवाजा मिले इसके लिए सभी ने पटवारी,तहसीलदार, एस डी एम से गुहार लगाई है ,लेकिन अभी तक कोई भी सरकारी अधिकारी भौतिक सत्यापन हेतु ,केसरा सहित नदी किनारे गावों में नहीं पहुंचे है जिससे किसानों में रोष के साथ मायूसी है।केसरा के प्रभावित किसानों में घनाराम निषाद, परमेश्वर निषाद, जोहित निषाद, जगोती निषाद,जग्गू निषाद,राजेश निषाद,कार्तिक निषाद सहित अन्य किसान शामिल है।