खारुन नदी उफान पर,भेलवाकुदा पुल से ऊपर बह रहा पानी, रानीतराई से धमतरी मार्ग रहा बंद

टिकेंद्र वर्मा


रानीतराई।पाटन क्षेत्र में इन दिनों हुई अच्छी बारिश से रानीतराई से भेलवाकुदा से होते हुवे धमतरी जाने का मार्ग खारून नदी के ऊफान मे होने के कारण मार्ग बंद रहा।भेलवाकुदा मे खारून नदी का पानी पुल से ऊपर बहने लगा।