खारुन युवा नवयुवक मंडल घुघवा ज द्वारा समर कैंप का आयोजन, बच्चो में छिपी प्रतिभा को तराश रहे युवाओं की टीम


पाटन। खारुन युवा नव युवक मंडल घुघवा ज के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप के आयोजन किया गया है।  स्कूल परिसर में आयोजित इस समय कैंप में बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए युवाओं की टीम काफी अच्छा कार्य कर रहा है।  समर कैंप में डांस पेंटिंग आर्ट के अलावा बच्चों के रुचि के अभिव्यक्ति को देखते हुए कार्य किया जा रहा है। इस आयोजन में समिति  परस ठाकुर (अध्यक्ष) ,कमलेश यादव ,कुलेश्वर साहू, भीखम यादव,सुनील यादव,धनेश्वर सोनकर,देवा सोनकर, रंजीत यादव,नारायण सोनकर,राम सोनकर,लखन सोनकर,वेद यादव साहिल यादव ,अनुज सोनकर,समीर यादव, कृष्णा यादव,दुर्गेश यादव, शीतल सोनकर,गिरधर सोनकर,लोकनाथ सोनकर,सनी यादव,चेतन साहू,महेंद्र साहू,कुलेश्वर साहू,दिनेश सोनकर,यशवंत सोनकर का विशेष सहयोग मिल रहा है।