
भिलाई । ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, खेलो इंडिया, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में पंत स्टेडियम भिलाई में खेले जा रहे खेलो इंडिया छत्तीसगढ़ अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल लीग चैंपियनशिप के अंतर्गत सोमवार को एक मैच खेला गया जो कि यूनिवर्सल गर्ल्स फुटबॉल क्लब दुर्ग और शेरा फुटबॉल क्लब रायपुर के बीच खेला गया जो कि 0 – 0 की बराबरी पर खत्म हुआ दोनों ही टीमों ने गोल करने की भरपूर कोशिश की लेकिन किसी भी टीम को सफलता नहीं मिल पाई।

वही भिलाई ओलंपिक खेल महोत्सव 2022 के अन्तर्गत पंत स्टेडियम और हॉस्पिटल सेक्टर फुटबॉल ग्राउंड में चार मैच खेले गये आज का पहला मैच बीएसपी एफसी एवं कल्याण इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें कल्याण इलेवन की टीम ने 3 – 1 से जीत दर्ज किया। दूसरा मैच भिलाई फुटबॉल अकादमी एवं एलाइट फुटबॉल अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें एलाइट फुटबॉल अकादमी ने 4 – 0 से जीत दर्ज किया।तीसरा मैच तरुण डेल्टा एवं डीपीएस भिलाई के बीच खेला गया जो कि अंतिम समय तक 0 – 0 कि बराबरी पर रहा हार जीत का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से लिया गया जिसमें डीपीएस भिलाई ने 4 – 3 से जीत दर्ज किया। आज का अंतिम एवं चौथा मैच रोवर्स क्लब एवं दुर्ग हीरोज के बीच खेला जिसमे दुर्ग हीरोज़ ने 3 – 2 से जीत दर्ज किया।
