सेलूद के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ खिलेश बबलू मारकंडे ने सरपंच का नामांकन दाखिल किया

खिलेश मारकंडे के पक्ष मे गजब का स्वस्फुर्त माहौल रहा

सेलुद*** पाटन ब्लाक के सबसे बड़े गाँव सेलुद में आज खिलेश बबलू मारकंडे ने ग्राम सेलुद में सरपंच पद के लिए अपना नामांकन भरा । ग्राम सेलुद के पुराने गौठान में स्थित भगवान श्रीराधाकृष्ण की मंदिर में पुजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सरपंच पद के लिए नामांकन भरने के लिए नामांकन रैली का शुभारम्भ हुआ ।इस रैली में गाँव के सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष स्वस्फुर्त होकर शामिल हुए । सभी ग्रामीण उस स्थल से होते हुए सुभाष चौक मजार चौक में उपस्थित ग्रामीण से मिलकर सरपंच पद के जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। रैली फिर ठाकुर देव साडहा देव भगवान का पुजा अर्चना कर आजाद चौक स्थित जैतखाम का भी पुजा अर्चना किया फिर गाँव तालाब स्थित में माँ शीतला की पुजा अर्चना कर जवाहर चौक स्थित राज गौरा का पुजा अर्चना किया गया । उदय स्मारक में स्थित महापुरुषों का माल्यार्पण किया गया ।सैकड़ों लोगों की भीड़ के साथ ग्राम पंचायत सेलुद में पहुँचकर सरपंच पद के लिए खिलेश बबलू मारकंडे नेअपना नामांकन दाखिल किया । उन्होंने नामांकन जमा करने के बाद कहा कि वह सेलुद की जनता का मुझे अपार स्नेह प्यार अपना बेटा समझकर जरुर देंगे । मुझे सेलुद की जनता का का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। इस दौरान
पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा सुरेन्द्र बंछोर संजय यादव अर्जुन बंछोर सेवालाल अनंत चेतन जोशी अर्जुन साहू रामजी पटेल सत्यभामा बंछोर योगेश कुमार रवि पटेल ममता ठाकुर धनंजय साहू राकेश साहू सेवा साहू देवला साहू संदीप ठाकुर भुनेश्वरी साहू प्रमिला देवांगन सुभाष बंछोर सविता वर्मा पुष्पलता ठाकुर फ़गेश्वरी ठाकुर रमेश कश्यप हेमिन बाई ममता वर्मा इंद्राणी वर्मा मन्नू यदु दिनेन्द्र जांगड़े नंदु साहू
चिंटु टिकरिहा विष्णु वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए ।