खोपली सरपंच फत्तेलाल वर्मा की सरपंच पद पर हुई वापसी, हाईकोर्ट ने एसडीएम के बर्खास्तगी आदेश को ठहराया गलत

उतई । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोपली सरपंच फत्तेलाल वर्मा को दुर्ग एसडीएम ने बर्खास्त का फ़ैसला सुनाया दिया था, इस फैसले को हाईकोर्ट ने गलत साबित कर अपने पद पर बने रहने के आदेश दिए। पद वापसी होने पर ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाई।

जनपद पंचायत दुर्ग के सबसे चर्चित ग्राम पंचायत खोपली में पंचों ने चुन लिया था नया प्रभारी सरपंच बर्खास्त सरपंच को हाईकोर्ट से स्थगन आदेश मिला सरपंच फत्ते लाल वर्मा को मेरे को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है। जिसकी कॉपी दुर्ग एस डी एम व सीईओ दुर्ग को दिया हूं। शीघ्र ही आदेश के बाद चार्ज लूंगा। फत्तेलाल वर्मा , सरपंच ग्राम ” पंचायत खोपली है। एसडीएम के द्वारा उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन हाईकोर्ट से मिला स्थगन तीन दिन बाद यहां पर पंचो ने मिलकर पंच गजेंद्र काकड़े को प्रभारी सरपंच भी पंचो के मतदान से चुन लिया गया था। हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश दे दिया है। अब आगामी आदेश आते तक खोपली के सरपंच के रूप में फत्तेलाल वर्मा ही पदस्थ रहेंगे। एक माह पहले ही पंचो ने मिलकर नया प्रभारी सरपंच चुन लिया था। जिन्हें काम करने का अवसर तक नहीं मिल पाया फत्तेलाल वर्मा उतई भाजपा के मण्डल अध्यक्ष है। राजनीति दबाव के चलते बर्खास्त हो गया था खोपली सरपंच वर्मा पूरे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के सभी ग्रामों से सबसे अधिक वोटों से चुनाव जीतने वाला सरपंच है। आपसी रंजिश के कारण कुछ लोगों के द्वारा सरपंच के खिलाफ जबरदस्ती शिकायत दर्ज कर रहें थे सरपंच की वापसी होने कि जानकारी लगते ही ग्रामीणों में खुशी कि लहर रैली निकालकर एवं फटका फोड़कर मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाई।