दुर्ग।ग्राम पंचायत खोपली के लोकप्रिय सरपंच मंजू फत्तेलाल वर्मा को जिला कौशल विकास प्राधिकरण का सदस्य बनाया गया है।यह नियुक्ति जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा की अनुशंसा पर की गई है। मंजू वर्मा ने कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्त्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ललित चंद्राकर जी एवं समस्त भाजपा उतई मंडल का जताया आभार।
ग्राम खोपली में हर्ष कि लहर हैं खुशियां मनाने वालो में प्रमुख रूप से संतोष साहू,सुभम वर्मा,देवेंद्र भारती,रामकांत चंद्राकर,जगन्नाथ यादव,किसून चंद्राकर,दुष्यंत सपहा,रमेश साहू,घनश्याम चंद्राकर,राजू लाल साहू,अरुण चंद्राकर,थनेश साहू,पवन चंद्राकर,तोपशिह कोसरीया,अखिलेश चंद्राकर,सागर वर्मा,जितेन्द्र चंद्राकर,संतोष कौशिक,नंदकुमार सेन,मोहन पटेल,दिनेश देशलहरे,पुरण देशालहरे,भागचंद देशालहरे,लक्ष्मी बंजारे,बाबूलाल सपहा,बिन्दा सपहा,मंशा भारती टुमन चंद्राकर,करन देशमुख,दीपक साहू,दीपक सेन,भूपेंद्र साहू,चंदन ढहरिया,दीपक वर्मा,गौतम निर्मलकर,प्रमोद काकड़े,चंदन डहरिया,उर्वशी देशलहरे,हर्षा देशलहरे,डिकेश वर्मा,योगेश साहू,प्रमुख रूप से रहें।
