शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा ,कक्षा आठवी की छात्रा खुशी पटेल का राष्ट्रिय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) में चयन हुआ

पाटन।शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा विकासखण्ड- पाटन ,कक्षा आठवी की छात्रा खुशी पटेल का राष्ट्रिय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) में चयन हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक एम.एल.वर्मा ने उपहार व पुष्प गुच्छ भेंटकर बालिका को सम्मानित किया।


इस अवसर पर प्रधानपाठक ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के अन्य बच्चों को भी छात्रा से प्रेरणा लेकर प्रयास के लिए कहा,ताकि आगामी वर्षो में ज्यादा से ज्यादा छात्र इस छात्रवृत्ति परीक्षा भाग लेकर सफलता अर्जित कर सके।
शिक्षक के.के.साहू ने बताया कि बालिका को नवमी से लेकर बारहवीं तक चार वर्ष तक सरकार की ओर से छात्रवृत्ति मिलेगी।
इस मौके पर प्राथमिक के प्रधानपाठक हेमन्त कुर्रे, वर्मा,अशोक ओझा,अजय सेंन,ममता सोनी,माध्यमिक विभाग से लेखराम वर्मा,खिलेंद्र साहू,उर्वशी देशमुख,संजय साहू,विद्यालय के अध्यक्ष चित्रसेन साहू, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, विकासखण्ड शिक्षाधिकारी टी.आर.जगदल्ले,संकुल समन्वयक जैनेन्द्र गंजीर,जनपद सदस्य दिनेश साहू,अध्यक्ष चित्रसेन साहू,ग्राम सरपंच मनीष पटेल तेलीगुंडरा ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।