किरण को मिला बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का आवार्ड

रायपुर नगर – ड्रीम स्टार प्रोडक्शन का भव्य आयोजन फाफाडीह चौक रायपुर के होटल सेलिब्रेशन में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन बालीवुड के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट राजू ओपरे द्वारा किया गया जिसमें मशहूर टी.वी. एक्टर पूजा गौर (प्रतिज्ञा बहू) द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों को अवार्ड दिया गया। इस मौके पर पर्ल ब्यूटी पार्लर पाटन की संचालिका किरण बंछोर को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड दिया गया।