कीर्तन कथा वाचक कामता प्रसाद  सड़क दुर्घटना का शिकार, पाटन रोड में फुंडा के पास अज्ञात ट्रक  ठोकर मारकर फरार, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। छग के मशहूर कथा वाचक , भजन कीर्तन करने वाले गरियाबंद के कामता प्रसाद  सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे।जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि वे खैरागढ़ जिला के पंडुका से अपनी टीम के साथ वापस जा रहे थे। तभी फुंडा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी चार पहिया वाहन को चपेट में ले लिए। हालांकि गाड़ी में बैठे लोगो को मामूली चोट आई है। कामता प्रसाद  अभी पाटन थाना सूचना देने गए है।