पाटन।क़ृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, मर्रा (पाटन) द्वारा ग्रामीण क़ृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम (RAWEP) अंतर्गत क़ृषि सुचना केंद्र उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में अंगिकृत ग्राम – सांतरा (पाटन), जिला – दुर्ग में दिनांक 07 अक्टूबर 2022 दिन – शुक्रवार को किसान गोष्ठी सह क़ृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल सेवा सहकारी समिति परिसर, ग्राम – सांतरा (पाटन) में है तथा कार्यक्रम कि शुरुआत प्रातः 10.30 बजे से होगी।

रावे कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओमप्रकाश परगनिहा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अजय वर्मा निदेशक विस्तार सेवाएं, इंदिरा गाँधी क़ृषि विश्वविद्यालय को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में क़ृषि विज्ञान केंद्र, क़ृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं विभिन्न क़ृषिगत कंपनियों के द्वारा क़ृषि तकनिकी प्रदर्शनी लगाए जायेंगे और साथ ही कृषकों को विभागीय योजनाओं के साथ साथ समसामयिक क़ृषिगत जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएगी।
