तरीघाट में किसान मेला, मेले विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी,किसान हुए लाभान्वित

पाटन-, पुरातन गांव तर्रीघाट में किसान पखवाड़े के अंतर्गत किसान मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों हेतु मृदा परीक्षण कैंप, पशु स्वास्थ्य परीक्षण कैंप एवं ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के किसानों की विभिन्न बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करना एवं उन्हे वित्तीय रूप से साक्षर बनाना है। आज के किसान मेले के दौरान 40 किसानों को 1.25 करोड़ रुपये के लोन संवितरित किए गए. इस अवसर पर अन्मय कुमार मिश्रा, अरविंद काटकर, सिद्धार्थ वर्मा,जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ अश्विनी देवांगन, नाबार्ड प्रभारी एम. बारा, वरूण कुमार एवं धनेश्वर प्रसाद, राजेश यादव, तोमेश साहू,अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस किसान मेले में लगभग 200 से 250 किसानों ने हिस्सा लिया।