पाटन । अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन अध्यक्ष एवं तहसील साहू संघ पाटन के मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी ने 22 वें तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह के अवसर पर रविवार को ग्राम अमलेश्वरडीह में सार्वजनिक मंच से नेत्रदान करने की घोषणा किए। संकल्प पत्र को परिवार के साथ संस्था को सौंपी जाएगी।
गौरतलब हो कि किशन हिरवानी जरूरतमंद लोगों को अब तक 33 बार रक्तदान कर जीवनदान दे चुके है। प्रदेश साहू संघ द्वारा उन्हें इस उपलब्धि पर राजिम भक्तिन माता सम्मान से सम्मानित भी किया था। श्री हिरवानी ने कहा हमें नेत्रदान का संकल्प लेकर ,समाज में इसके प्रति जागरूकता लाने और किसी दृष्टिहीन व्यक्ति के जीवन में नई रोशनी लाने के अधिक से अधिक प्रयास करने चाहिए।
