किशोर साहू ने डंगनिया सोसायटी में बतौर अध्यक्ष किया पदभार ग्रहण

रानीतराई । सेवा सहकारी समिति डंगनिया के नवनियुक्त अध्यक्ष किशोर साहू ने आज सोसायटी पहुंचकर अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,कमलेश नेताम,दिनेश साहू,सोहन जोशी, डा के के साहू की उपस्थिति में पद भार ग्रहण किया।ज़िप उपाध्यक्ष साहू ने नव नियुक्त अध्यक्ष किशोर साहू को बधाई प्रेषित करते हुए हमेशा किसान हित में कार्य करते हुए उन्हें हर कदम साथ देने की बात कही। किशोर साहू ने अध्यक्ष पद ग्रहण करते हुए समस्त किसानों एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया है।इस अवसर पर समिति प्रबंधक रामकृष्ण पटेल, सरपंच उषा नरेंद्र वर्मा,हेमंत साहू,यशवंत साहू,सुंदर साहू,सदा राम बंजारे,पति राम साहू,बसंत साहू,युवराज साहू,प्रमोद तारक सहित किसान बंधु उपस्थित थे।