भिलाई । पावर हाउस बस स्टैंड से साढ़े तीन लाख रुपये लेकर नवागढ़ के लिए निकला एक 15 वर्षीय किशोर लापता हो गया। किशोर तीन दिन पहले रुपये लेकर नवागढ़ के लिए रवाना हुआ था। उसके घर न पहुंचने पर परिवार वाले चिंतित हुए और उसकी तलाश शुरू की गई। छावनी थाना में इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपहरण की आशंका की धारा के तहत प्राथमिकी की है। पुलिस ने किशोर के मोबाइल को ट्रेस करना शुरू किया ।
पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी नैना साहू नाम की युवती ने थाना में अपने छोटे भाई पवन साहू (15) के लापता होने की शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि नैना ने 30 नवंबर को अपने भाई पवन साहू को साढ़े तीन लाख रुपये लेकर नवागढ़ जाने के लिए पावर हाउस बस स्टैंड से बस में बैठाया था। उसके माता पिता नवागढ़ में हैं। रात तक वो नवागढ़ नहीं पहुंचा तो उसके माता पिता व शिकायतकर्ता बहन ने खोजबीन शुरू की। शिकायतकर्ता नैना साहू ने पावर हाउस बस स्टैंड के पास जाकर पूछताछ की। लेकिन, वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उसने अपने माता पिता से चर्चा करने के बाद छावनी थाना में शिकायत की। पुलिस ने लापता किशोर के मोबाइल को ट्रेस किया तो उसका लोकेशन मुंबई की तरफ का नजर आ रहा है। परिवार वालों ने उसके अपहरण की आशंका जताई है।
