रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में नो योर आर्मी मेले का आयोजन किया गया है। भारतीय सेना के की ओर से पांच और छह अक्टूबर को नो योर आर्मी मेले में अनोखा प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए भारतीय सेना के जवान आज रायपुर पहुंचे हैं। वहीं आर्मी के शौर्य का प्रदर्शन सोशल मीडिया के माध्यम से इंफ्लुएंसर दिखाएंगे।
नो योर आर्मी मेले में आम जनता को सेना के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा। इस मेले में भारतीय सेना के हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन होगा। कमांडोज द्वारा हवाई जहाज से पैरा जम्प एवं स्लिदरिंग का भी रोमांचक प्रदर्शन किया जाएगा। पांच अक्टूबर की समय सेना के बैंड्स की ओर से दीनदयाल उपाध्याय सभागार में एक भव्य म्यूजिकल शो का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें जबलपुर और वाराणसी से आए मिलिट्री बैंड्स की प्रतिभागिता होगी।
