कोहली, रोहित और सूर्यकुमार यादव के पास मौका है खास मुकाम हासिल करने का, वही कुलदीप यादव लगा सकते हैं ‘दोहरा शतक’

मुंबई । श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू हो रही तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वापसी से भारत का बल्लेबाजी क्रम तो मजबूत हुआ लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस कारणों से एक बार फिर टीम से बाहर हो गए हैं. बुमराह को वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने के कारण उनकी वापसी टल गई है. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर जिज्ञासा बना हुआ है. लेकिन बता दें कि पहले वनडे के दौरान कोहली, रोहित और सूर्यकुमार यादव के पास एक खास मुकाम पर पहुंचने का मौका होगा. ऐसे में जानते हैं आजके मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं. विराट कोहली पूरा कर सकते हैं 12500 रनवनडे में कोहली साढ़े 12 हजार रन बनाने से सिर्फ 29 रन दूर हैं. उम्मीद है कि पहले वनडे में वो इस खास मुकाम को हासिल कर लेंगे।

वनडे में 9500 रन पूरा करने से रोहित शर्मा सिर्फ 46 रन पीछे हैं. उम्मीद है कि पहले वनडे में रोहित का बल्ला जमकर बोलेगा और इस अपने करियर में 9500 वनडे रन पूरा करने में सफल हो पाएंगे. सुर्यकुमार यादव के पास भी खास मौकावनडे में सूर्यकुमार यादव के पास 50 चौके पूरा करने का मौका होगा. इसके लिए सूर्या को 9 चौके लगाने होंगे. इसके अलावा सूर्या के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन भी बनाने का मौका होगा।

इंटरनेशनल करियर में कुलदीप ने अबतक 197 विकेट हासिल किए हैं. यदि पहले वनडे में कुलदीप को मौका मिलता है और 3 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरा कर लेंगे।