आशीष दास
कोण्डागांव । नगर के विकास नगर स्टेडियम में आयोजित 3 दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रथम दिवस 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 263 महिला और 275 पुरुष कुल 538 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कोण्डागांव ब्लॉक के प्रतिभागियों ने 14 विधाओं में से 7 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें मुख्य रुप से भंवरा में रितु कोर्राम, लंबी कूद में कुमारी पुनीता मरकाम प्रथम, विल्लस में मेघा प्रथम, लंगडी दौड़ में रुबिका कोर्राम,पिट्टूल में प्रतिभा नेताम एवं साथी, तथा गिल्ली डंडा एवं खो-खो में कोण्डागांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इसी प्रकार केशकाल की टीम 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। जिसमें मुख्य रुप से गेड़ी में कुमारी रोशनी मरकाम प्रथम, फुगड़ी में प्रीति सोरी प्रथम, एवं शंखली में केशकाल की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं 2 अंकों के साथ बड़ेराजपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसमें दौड़ में कुमारी ओमवती नेताम प्रथम एवं रस्साखींच में बड़ेराजपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कबड्डी में फरसगांव टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार पुरुष वर्ग 0 से 18 आयु वर्ग के प्रतिभागियों में कोण्डागांव 9 अंको के साथ प्रथम स्थान, फरसगांव एवं केशकाल 2 अंक के साथ दूसरा स्थान तथा बड़ेराजपुर ने 1 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें कोण्डागांव के टीम छगनलाल भांवरा में प्रथम, मुकेश नेताम फुगड़ी में प्रथम, दीपक बिल्लस में प्रथम तथा-खोखो रस्साखींच, सखली, प्रथम संखली बांटी, पिट्टूल एवं लंगडी दौड़ मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया। फरसगांव से कबड्डी एवं मोहित नेताम दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। केशकाल की टीम गिल्ली डंडा एवं कूद में पंकज बघेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । तथा बडेराजपुर की टीम में गौचंद ने गेड़ी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता सभी प्रतिभागियों को मंचासीन अतिथियों के करकमलों से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विजेता सभी सभी खिलाड़ियों को विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड कोण्डागांव में अतिथियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा खेल अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।उपरोक्त प्रतियोगिता में खो-खो, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, लंगड़ी दौड़, गेंड़ी दौड़, रस्साकशी, फुगड़ी, भावरा, बांटी, पिट्टूल, बिल्लस, एवं संखली जैसे 14 छत्तीसगढ़िया खेल मैं सभी प्रतिभागियों ने रोचक प्रदर्शन किया। मंच का संचालन ऋषि देव सिंह एवं वीरेंद्र दीवान द्वारा किया गया।
