आशीष दास
कोंडागांव/माकड़ी । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बिवला में आयोजित किया गया था जिसका विधिवत समापन कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शिविर के समापन किया गया। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहदेव सिदार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शिविर के दौरान 7 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम जिसमें मुख्य रुप से परियोजना कार्य के अंतर्गत रोड में बहुत बड़ा गड्ढा की पटाई की गई जिसमें चार ट्रॉली मिट्टी के ट्रॉली पत्थर आदि पाटा गया, शिविर के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सकीय शिविर एवं पशु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया साथ ही रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नाटक नाटक एकांकी प्रहसन्न क्षेत्रीय नृत्य आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया तथा गांव का सर्वे किया गया जिसमें पांच गंभीर टीवी बीमारी पाया गया एवं कुष्ठ रोग और टीवी रोग का सर्वे किया गया। इस दौरान विधायक ने एनएसएस के छात्र-छात्राओं, एनएसएस प्रभारी एवं ग्रामवासियों को आयोजन में सहयोग एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एनएसएस का एक मात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिये अनुभव प्रदान करना है। वर्तमान समय में हमारे देश मे तकरीबन 65 प्रतिशत आबादी युवा है जो साफ दर्शाता है कि यदि सही समय पर युवाओं को उचित गाइडेंस मिलेगी तो वह अपना विकास तो करेंगे ही साथ ही देश के विकास में भी अहम किरदार निभा पाएंगे। देश की आज़ादी के पूर्व राष्ट्रपिता माहात्मा गांधी द्वारा युवा वर्ग को देश सेवा के साथ जोडने पर विशेष तौर पर ध्यान दिया और हमारे देश के आजाद होने के पश्चात कुछ अन्य लोगों ने मिलकर के एक ऐसे ही संगठन की स्थापना की जिसमे युवा वर्ग को मौका दिया जा रहा है उस संगठन का नाम एनएसएस है। इस अवसर पर कैलाश पोयम, झुमुक लाल दीवान, मोतीबाई नेताम, धीरज साहू, गजेंद्र राठौर, सगराम मरकाम, रमिला ब्रह्मा मरकाम, अनुराग पटेल, फूलमती मरकाम, दलसिंह सुरीलेन सोमनाथ, बुधराम सागर, ललित सुरी, घनश्याम नेताम, अर्जुन नेताम, नंदलाल नेताम, रचना बघेल, राजेंद्र नेताम, सद्दू राम मरकाम सहित ग्राम पटेल, ग्राम पुजारी, गायता सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
