आशीष दास
कोंडागांव । जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से तथा अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व पुलिसअनु.वि. अधिकारी कोण्डागांव, निमितेष सिंह परिहार के पवेर्क्षण में कोण्डागाॅव पुलिस ने कोण्डागांव मेला में मोबाईल एवं नगदी रूपये को चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यो को गिरफ्तार किया।

दिनांक 13/03/2022 को प्राथिर्या करिश्मा बैध थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन दी कि दिनांक 13.03.2022 को प्रार्थिया कोण्डागांव मेला देखने आई थी, मेला में अंगुर ले रही थी थैले में विवो कंपनी का मोबाईल एवं पर्स में 1500 रूपये रखी थी। थैले को अंगुर ठेले के किनारे रखी थी। अंगुर लेने के बाद थैले में रखे पर्स को निकालने देखी तो थैला वहाॅं पर नही था। प्राथिर्या के मोबाईल, पर्स एवं 1500 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया तब प्रार्थिया ने आसपास के लोगों से पूछताछ किया तो वहाॅं पर खड़ा मनीलाल देवांगन निवासी ग्राम बफना ने बताया कि उसका भी रेडमी कंपनी का मोबाईल चोरी हो गया है तथा मेला स्थल के अन्य लोगों ने भी बताये कि मेला में चोर लोग आये हैं कई लोग का मोबाईल एवं पैसा चोरी किये हैं। कि रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव मे अपराध क्रमांक 96/22, धारा 379,34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पतासाजी कर आरोपी सुनील बेसरा, गणेश राम नाग, सरिता नेताम, सरिता नाग, जयमनी नेताम को बाजार पारा पानी टंकी के पास एक साथ मिलने पर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बाजार मे चोरी करना स्वीकार किए। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी मोबाईल एवं पैसा को आपस में बटवारा किए है बताया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 03 नग मोबाईल एवं नगदी रकम 8000 रूपये बरामद कर जप्त किया गया। एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी –
(1) सुनील कुमार बेसरा पिता नन्कुराम बेसरा उम्र 25 वर्ष निवासी चनियागांव थाना धनोरा जिला कोण्डागांव छ0ग0।
(2) गणेशराम नाग पिता पंचूराम नाग जाति घसिया उम्र 41 वर्ष चनियागांव थाना धनोरा जिला कोण्डागांव छ0ग0।
(3) सरिता नाग पति मेहतुराम नाग जाति घसिया उम्र 30 वर्ष निवासी चनियागांव थाना धनोरा जिला कोण्डागांव छ0ग0।
(4) सरिता नेताम पति गोपाल सिंह नेताम जाति घसिया उम्र 45 वर्ष चनियागांव थाना धनोरा जिला कोण्डागांव छ0ग0।
(5) जयमनी नाग पति रामलाल नेताम उम्र 48 वर्ष चनियागांव थाना धनोरा जिला कोण्डागांव छ0ग0।
संपूर्ण कार्रवाई मे उप निरीक्षक नरेन्द्र साहू थाना प्रभारी कोण्डागांव, उप निरी0 नमीता टेकाम, स0उ0नि लोकेश्वर नाग, अनिता मेश्राम, प्रआर0 नरेन्द्र देहारी, अशोक मरकाम, आर0 बीजू यादव की सराहनीय भूमिका रही।