कोंडागांव पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश के 02 गांजा तस्कर बस का इंतजार करते गांजा सहित पकड़े गए

आशीष दास

कोंडागांव । कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से एवं एडिशनल एसपी राहुल शर्मा के मार्गदर्शन मे अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के विरूद्व अभियान चलाया जा रहा है एवं गांजा तस्करो की गिरफ्तारी हेतु विशेष निगरानी की जा रही है। जिससे कुछ समय से बड़ी मात्रा में गांजे की जब्ती की गई है एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसी कड़ी में दिनांक 23.03.22 को पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की रायपुर नाका कोंडागांव में उत्तर प्रदेश के दो गांजा तस्कर रायपुर जाने वाली बस का इंतजार करते खड़े है।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सूचना की तश्दीकी हेतु एसडीओपी निमीतेश सिंह के पयर्वेक्षण में कोतवाली थाने से उप निरीक्षक कैलाश केशरवानी को पुलिस टीम के साथ मौके पर रवाना किया गया, जहाॅ मुखबिर सूचना अनुरूप रायपुर नाका पास दो व्यक्ति बस का इंतजार करते खड़े थे जिनके पास दो पिट्ठू बैग व एक थैला था। जिन्होंने अपना नाम पता प्रमोद कुमार पिता प्रेम शंकर, एवं रिंकू सिंह पिता सूरज पाल सिंह बताया जिनके पास रखे संदिग्ध पिट्ठू की तलाशी करवाने पर पिट्ठू के अंदर भूरे रंग के पैकेट मे 26 किलोग्राम गांजा मिला। उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 111/22, धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाम आरोपी

1. प्रमोद कुमार पिता प्रेमशंकर, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम सहजपुरा, थाना सासनी जिला हाथरस उत्तर प्रदेश।

2. रिंकू सिंह पिता सूरज पाल सिंह, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम सहजपुरा, थाना सासनी, जिला हाथरस, उत्तर प्रदेश।

संपूर्ण कायर्वाही मे निरीक्षक अर्चना धुरंधर, उपनिरीक्षक कैलाश केशरवानी, सउनि गनपत कयप, प्र. आर. सनित शोरी, संतू नेताम, आर. वेदराम चंदेल की भूमिका रही।