आशीष दास
कोंडागांव । जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से एवं एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेष सिंह के पर्यवेक्षण मे नेशनल हाईवे में तस्करी रोकने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 09.03..2022 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि 04 व्यक्ति एक कत्थे रंग के आइसर प्रो 1095 मेटाडोर के डाले में अवैध रूप से सफेद चंदन की लकड़ी लेकर नेशनल हाइवे 30 से जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे है।

सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मर्दापाल तिराहा कोंडागांव में नाकाबंदी किया गया, कुछ देर बाद मुखबिर सूचना अनुसार कत्थे रंग के आइसर प्रो 1095 मेटाडोर जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर आते दिखायी दी। जिसे रोकने पर वाहन में चार व्यक्ति बैठे मिले। चारों को वाहन से उतारकर के उनका नाम पता पूछने पर ड्राइवर सीट पर बैठे हुये व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल अजीज व बगल में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम सैयद परवेज, जयंथ एन. एवं संजीत बारा बताये। उनके कब्जे की वाहन कत्थे रंग के आइसर प्रो 1095 मेटाडोर क्रमांक MH12QW 3084 की तलाशी लिया गया।
आरोपियां के संयुक्त कब्जे के उक्त वाहन के डाले में फिल्मी स्टाइल से अदरक की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया सफेद चंदन की लकड़ी के टुकड़े जो 34 बोरियों में भरे हुये थे, जिसका तौल करने पर कुल वजन 985 किलोग्राम पाया गया को जप्त किया गया।आरोपियों द्वारा उक्त चंदन की लकड़ियों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। अवैध रूप से चंदन की लकड़ी का तस्करी करते पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 90/22, धारा 379भादवि, भारतीय वन अधिनियम की धारा 41,42,52,64, छत्तीसगढ़ वनोपज व्यापार अधिनियम की 1969 की धारा 05 एवं छत्तीसगढ़ वनोपज नियम 2001 की धारा 3 व 22 कायम कर विवेचना में लिया गया एवं गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
1.अब्दुल अजीज पिता स्व. उस्मान उम्र 45 साल निवासी ग्राम उप्पीनंगड़ी थाना उप्पीनंगड़ी जिला दक्षिण कन्नड़ मंगलौर कर्नाटक।
2.सैयद परवेज पिता स्व. बषीर साब उम्र 43 साल निवासी कागेकोडामग्गे भद्रावथी शिमोगा कर्नाटक।
3.जयंथ एन. पिता बेलियप्पा गौड़ा उम्र 39 साल निवासी बेल्लारे पो. ऑ. मनिक्कर थाना बेल्लारे जिला दक्षिण कन्नड़ मंगलौर।
4.संजीत बारा पिता निमाई बारा उम्र 32 साल निवासी ग्राम पडुआ थाना पडुआ जिला कोरापुट उड़ीसा।
जप्त सामान –
1. एक मेटाडोर वाहन,
2. 985 किलो चंदन लकड़ी,
3. 79500 रुपए नगद,
4. 20 बोरी मे 300 किलो अदरक,
5 04 नग मोबाइल,
संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना धुरंधर, उप निरीक्षक कैलाश केशरवानी, उपनिरीक्षक रवि शंकर पाण्डें, सहा.उपनिरीक्षक पिताम्बर कठार, सुखेन्द्र कष्यप, प्रधान आरक्षक राजेश लकडा, मन्नु राम मरकाम, रितुराज सिंह, कृष्णा कुमार बघेल आरक्षक नवल नेताम की भुमिका सराहनीय रही।