अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देने बड़ेडोंगर पहुंची कोंडागांव पुलिस, महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू की गई है अभिव्यक्ति ऐप

आशीष दास

कोंडागांव/बड़ेडोंगर । पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दिव्यांग पटेल के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में कोण्डागांव जिले में अभिव्यक्ति ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा। जिससे जिले की महिलाएं शासन की मंशा के अनुरूप अभिव्यक्ति ऐप से लाभान्वित हो सके।

इसी कड़ी में आज फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बड़ेडोंगर मे उप पुलिस अधीक्षक डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा एवं उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा चंद्रा के नेतृत्व मे अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार प्रसार किया गया। इस ऐप के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले महिलाओं बालिकाओं को अपने मोबाईल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना है, जिसमें उन्हें साईन इन करना है, अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओटीपी आयेगा उसे ऐप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाए कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है।

राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने अभिव्यक्ति ऐप लांच किया है। इस ऐप को छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। यानी अब महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा राज्य की महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी।

कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा, डीएसपी प्रतिभा चंद्रा एवं टीम द्वारा महिलाओं के मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा कर प्रायोगिक तौर पर एसओएस बटन दबाकर आपातकाल मे उपयोग के लिए अभ्यास भी कराया गया। जिसमें एसओएस बटन दबाते ही कुछ सेकंड में पुलिस मुख्यालय से महिला के पास कॉल आया एवं परेशानी के संबंध में पूछताछ की गई। इसके साथ ही छात्राओं को साइबर क्राइम, महिला संबंधी अपराध एवं बाल अपराध के विषय में भी जानकारी दी गई एवं कोई भी समस्या होने पर ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करने के लिए बताया गया।

इस अवसर पर एसडीओपी फरसगांव मणि शंकर चंद्रा एवं डीएसपी केपी मरकाम द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को मानव तस्करी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही निवारण, नशा-मुक्ति, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। उपस्थित स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए कैरियर काउंसलिंग भी किया गया। इसके साथ ही सायबर क्राईम, महिला संबंधी अपराध, बाल अपराध, महिला संबंधी कानून एवं पाक्सो एक्ट तथा मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई। ग्रामीणों को यातायात नियमों के उल्लंघन पर होने वाली दुर्घटना के बारे में जानकारी देकर सुरक्षा के उपाय भी बताएं गए।

कार्यक्रम के दौरान एडिशनल एसपी कोंडागांव राहुल शर्मा, एसडीओपी फरसगांव मणि शंकर चंद्रा, डीएसपी मुख्यालय डॉक्टर भुवनेश्वरी पैकरा, डीएसपी प्रतिभा चंद्रा, डीएसपी रुपेश कुमार, डीएसपी केपी मरकाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष शीश कुमारी चनाप सहित बड़ी संख्या में महिलाएं आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।