कोंडागांव । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्दश के बाद कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना छेत्र मे खनिज परिवहन करते वाहनो की चेकिंग की गई। जहा खोरसनार नाला के पास रेत का अवैध खनन करते हुए 01 जेसीबी एवं रेत का अवैध परिवहन करते 03 ट्रैक्टर को मर्दापाल थाना द्वारा जप्त कर 102 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही किया गया। जिसे प्रकरण तैयार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

उक्त कार्रवाई में मर्दापाल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गुलाब टंडन एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। कोंडागांव जिले मे आगे भी अवैध खनिजो के उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।