राकेश कुमार
कुम्हारी।

छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा संचालित सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक जय हनुमान व्यायाम शाला कुम्हारी के बैनर तले 26 फरवरी दिन रविवार को प्रथम सीएम ट्रॉफी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अपनी बॉडी का प्रतिभा दिखाने प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचें मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए सभी को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी व विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम के संबंध में जय हनुमान व्यायाम शाला कुम्हारी के अध्यक्ष प्रदीप झा ने बताया कि प्रदेश में इस प्रकार की खुली प्रतियोगिता बहुत कम होती है उसमें भी विशेषकर निजी फेडरेशन द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर बहुत ही सीमित होता है चूंकि हमारा उद्देश्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परिकल्पना खेलबो, जीतबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ पर आधारित है जिसमें प्रतिभागियों को ही नहीं वरन् युवा तथा आमजन को स्वस्थ रहने के साथ ही अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और राष्ट्र का नाम ऊंचाइयों पर ले जाना है। बता दे कि इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर छत्तीसगढ़ का पुरस्कार कोरबा निवासी 75 kg मुकेश कुमार गुप्ता को दिया गया पुरस्कार में उन्हें चमचमाती स्पोर्ट्स बाईक प्रदान की गई वहीं मिस cg में आभा कुजूर रायगढ़, मेन्स फिजिक्स ऑफ छत्तीसगढ़ में अंकित बिस्वास जगदलपुर, मिस्टर मास्टर ऑफ छत्तीसगढ़ में रमेश कुमार धमतरी इनके अतिरिक्त मिस्टर डिसेबल ऑफ छत्तीसगढ़ में देवेंद्र यादव विजेता रहें। बताते चले कि नगर में युवा विवेक शाह ठाकुर ने अपनी बॉडी प्रतिभा दिखाते हुए मिस्टर कुम्हारी का खिताब अपने नाम कर लिया। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में संचालित की गई जिसमें 55, 60, 70, 75, 80, 80 + किलोग्राम रहा वहीं इनके अतिरिक्त मेन्स फिजिक- वुमन्स बॉडी बिल्डिंग, मास्टर्स बॉडी बिल्डिंग, दिव्यांग बॉडी बिल्डिंग ओपन कैटेगरी में भी आयोजित किया गया पुरस्कार विजेताओं में 55 kg वर्ग में प्रथम सतेंद्र मेरावी कवर्धा व द्वितीय सुनील कुमार रायपुर रहा वहीं 60kg वर्ग में रवि नायक रायपुर प्रथम व हेमंत कुमार मरकाम राजनांदगांव को द्वितीय पुरस्कार दिया गया 65kg वर्ग में वेद मैत्री प्रथम व आकाश प्रसाद को द्वितीय इनाम मिला 70 kg में जितेंद्र राय रायपुर ज्वाला को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ 75 kg में मुकेश कुमार गुप्ता कोरबा को प्रथम अंकित जगदलपुर द्वितीय स्थान पर रहे।80kg केटेगरी में राजेश यादव रायपुर प्रथम, व पी आनन्द राव को दूसरा पुरस्कार मिला 80 प्लस में रमेश हिरवानी धमतरी प्रथम व अभिषेक अंथोनी को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया । सभी विजेता प्रतिभागियों को आयोजक समिति द्वारा विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।