आशीष दास
कोंडागांव/विश्रामपुरी । विकासखंड बड़ेराजपुर के अन्तर्गत आने वाले संकुल केंद्र कोसमी में 29 अक्टूबर को संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे संकुल के अन्तर्गत आने वाले सात प्राथमिक विद्यालय चार माध्यमिक विद्यालय एवं एक हायर सेकंडरी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा पाठ को रोचक बनाने और विषय वस्तु को अच्छे से बच्चों को समझाने हेतु कबाड़ से जुगाड़ सामग्री का निर्माण कर सभी शिक्षक शिक्षाकाओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया। कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम में प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक शाला कोसमी प्रथम स्थान वहीं द्वितीय स्थान गोवुन्दपुर प्राप्त किया। उसी तरह से माध्यमिक वर्ग में माध्यमिक शाला कोसमी एवं द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला पटेलपारा खलारी ने प्राप्त किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कवल सिंह पोया, बीआरपी मनोज कुशवाह रहे। विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उदबोधन में कहा कि इस तरह की आयोजन से शिक्षको में नवाचारी वैज्ञानिकता का भाव जगता है। सभी शिक्षको को इस तरह की सामग्री निर्माण कर कक्षा में पाठ्यवस्तु को समझाने का प्रयास करना चाहिए जिससे बच्चों में पाठ्यवस्तु की समझ जल्दी से और लंबे समय तक रहता है। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को ऐसा कबाड़ से जुगाड़ बनाने के लिए प्रोत्साहित किये और बधाई देते हुए सभी के द्वारा बनाए टीएलएम की प्रशंसा की साथ ही विकासखंड व जिला स्तर पर और अच्छे से सामग्री निर्माण कर प्रदर्शन करने के लिए निर्देशित किये।। कार्यक्रम के अंत में संकुल समन्वयक रूपेंद्र कौशिक जी ने सभी अतिथियों एवम् शिक्षक शिक्षिकाओ को धन्यवाद व आभार प्रगट किये।
