कोतबा का क्षतिग्रस्त अटल चौक की अब तक नहीं हुई मरम्मत

चंद्रभान यादव

जशपुर । नगर पंचायत कोतबा में वार्ड नंबर 7 कोटापारा में अटल चौक स्थित है। इस अटल चौक के एक हिस्से का चबूतरा टूटा हुआ है। इस टूटे हुए चबूतरे को बनवाने की फुर्सत ना तो नगर पंचायत को है और ना ही भाजपाइयों को। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन छग राज्य निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की याद में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा अटल चौक के सामने के हिस्से का रंगरोगन किया गया था।पर दूसरे हिस्से के टूटे हुए भाग को यूं ही छोड़ दिया गया है। विष्णुदेव साय ने कहा था गाड़ दूंगा: सरईटोली में क्रेडा विभाग द्वारा अटल चौक को हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए तोड़ा था। इस घटना के बाद भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने क्रेडा के अधिकारियों को मारकर गाड़ देने तक की बात कह दी थी।नपं अध्यक्ष नहीं दे रहे ध्यान इस मामले में भाजपा के मंडल अध्यक्ष संवरिया अग्रवाल ने बताया कि अटल चौक वार्ड नंबर 7 में हैं जहां के पार्षद वीरेन्द्र एक्का हैं और वह ही नगर पंचायत के अध्यक्ष भी हैं। उन्हें अपने वार्ड के चौक पर ध्यान देना चाहिए।