डोंगरगढ़।।कृष का चयन नैशनल एथेलेटिक्स मे विगत दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पैरा स्पोर्ट्स एसोशिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 15 व 16 जनवरी को स्टेट लेवल सब जुनियर,जूनियर , सीनियर कैटेगरी खेल हुई जीसमे कृष तिवारी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी इवेन्ट्स में गोल्ड मैडल प्राप्त किए और आज जिला पैरा स्पोर्ट्स सदस्य ऋषि मिश्रा जी को फोन के मध्यम से पैरा स्पोर्ट्स एसोशिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव बिकेश टंडन जी ने सुचना दिया कि राजनांदगांव से जुनियर कैटगरी में कृष तिवारी पिता श्री सुनील तिवारी निवासी डोंगरगढ़ का चयन नैशनल जूनियर पैरा एथेलेटिक्स चैंपियन सीप में हुआ जो गुजरात स्टेट में होगा जीसके लिए पैरा स्पोर्ट्स एसोशिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की शाखा जिला पैरा स्पोर्ट्स के सदस्यों ऋषि मिश्रा, श्रीयारानी देई , सेवक राम वर्मा , कांच रवि जैन, भुवनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़,व नगर के समस्त गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी.