*कोंडागांव। जिले के ब्लाक बड़ेराजपुर के ग्राम पंचायत हरवेल और तरईबेड़ा में शुक्रवार की शाम 19/08/2022 को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर स्थापित धुम धाम के साथ किया गया जिसमें हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के साथ जयकारे लगाए गए रात्रिकालीन भजन कीर्तन करते रहे और साथ में ग्राम के प्रमुख द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई*
*जानकारी के अनुसार ग्राम हरवेल,तरईबेड़ा, पिटीसपाल, कुल्दाडिही डिहीपारा, पिड़ापाल धामनपुरी, कीबड़ा, बालेंगा तितरवड़ गम्हरी राहटीपारा पातरीपारा बासकोट आदि क्षेत्रों में भी धुमधाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी पर मनाया गया और साथ में जगह-जगह पर मटकी फोड़ का भी आयोजन किया गया*