पाटन।ग्राम गब्दी में कृष्ण जन्मास्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने उपवास रख बड़े ही श्रद्धा से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की,छोटे बचव्ही को भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में ग्राम भ्रमण कराया गया।इस अवसर पर ग्राम में यादव समाज हेतु भवन का भूमिपूजन मुख्य अतिथि भूपेन्द्र बघेल सेक्टर प्रभारी बेलोदी के द्वारा किया गया इस अवसर पर श्रीमतीकविता साहू जनपद सदस्य टिकेंद्र साहू राजेश ठाकुर जीवन नेताम, बिरेन्द्र नेताम, राघवेन्द्र शर्मा चेलाराम यादव ठाकुर राम साहू नीलकंठ यादव, अनंत ठाकुर राजेश यादव, पन्ना यादव, मेघू यादव टिकल नेताम, महेंद्र यादव, राजा यादव, गंगाधरहन साहू, , कृष्णा यादव, मोन्टू यादव, दानीराम यादव निर्मल-पोषण यादव एवं समस्त यादव समाज एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

- September 8, 2023
गब्दी में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व,यादव समाज भवन हेतु किया गया भूमिपूजन
- by Raju Verma