प्राथमिक एवम मिडिल स्कूल पेंड्रीतराई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

दुर्ग। शासकीय प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई संकुल सेमरिया विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में बैग लेश डे अंतर्गत आज बहुत ही धूमधाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी पर्व शाला स्तर पर मनाया गया, बच्चो के चेहरे में मुस्कान और खुशी का लहर था,बहुत आनंदमय वातावरण था,बच्चे काफी उत्साहित थे,सभी शिक्षको , छात्रों,शाला के अन्य कर्मचारी,आंगनबाड़ी के सहयोग से बेहतर कार्यक्रम का आयोजन हुआ,कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाया जाता है इस पर सूर्यकांत हरदेल सहायक शिक्षक ने लोककथा के माध्यम से अपना विचार व्यक्त किया और छात्रों को अवगत कराने का प्रयास किया।

कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष के अष्टमी के दिन यह पर्व प्रतिवर्ष ,प्राचीन काल से हर्षोल्लास से मनाने की परंपरा को बताया,हमारी संस्कृति की एक अलग पहचान है इस दिन हमारे देश के सभी क्षेत्रों में भक्तिमय वातावरण रहता है,हमारी संस्कृति की संरक्षण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ, कृष्ण कन्हैया,राधा के रूप में बच्चो को तैयार किया गया, फलों,दूध,मक्खन से मंच को सजाया गया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा,बच्चो ने भक्तिमय होकर नृत्य किए,शिक्षिकाओ की भी विशेष भूमिका रही कार्यक्रम को रोचक बनाने में।इसी बीच हलषष्ठी पर्व पर सूर्यकांत हरदेल ने बच्चो को अवगत कराया,लोककथा के माध्यम से बताने का प्रयास किया, माताएं अपने बच्चों के लिए व्रत रखती है और सभी एक जगह इकट्ठा होकर पूजा करते है ,इस दिन उपवास के बाद की व्यंजन किस प्रकार बनाकर ग्रहण करते बताया गया,पूजा में महावपूर्ण सामग्री कौन कौन से उपयोग करते है बताया गया।

कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन शाला स्तर पर बहुत ही अच्छा रहा।इस अवसर पर प्रधान पाठक मिडिल दीप्ति किरण तिर्की,प्रधान पाठक प्राथमिक थानसिंह चुरेन्द्र, सूर्यकांत हरदेल,संतोष कुमार पात्रे, नीलम शशि कुजूर, षडानंद देशलहरे, चंद्रकांत शाला के समस्त कर्मचारियों की विशेष योगदान रही।शाला परिवार की ओर सभी बच्चो और पालकों को हलषष्ठी और कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाए दी गई