पाटन। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा आमसभा, सामाजिक सम्मान समारोह,कृष्ण कर्मा मंदिर स्थापना दिवस एवं नव निर्मित अतिरिक्त कमरा का लोकार्पण समारोह का आयोजन 06 मई को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला साहू संघ दुर्ग अध्यक्ष नंदलाल साहू, अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू,विशिष्ठ अतिथि पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष खिलावन साहू, विशेष अतिथि पूर्व अध्यक्ष प्रेमलाल साहू, पूर्व अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि गंगादीन साहू,पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि अश्वनी साहू होंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी ने बतलाया कि सुबह 10 बजे कृष्ण-कर्मा मंदिर में पूजा आरती होगी। दोपहर 12 बजे आमसभा प्रारम्भ एवं सामाजिक परिचर्चा,दोपहर 2 बजे सामाजिक सम्मान अतिथि उद्बोधन शाम 04 बजे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
