कृष्णा किड्स वर्ल्ड पाटन का आयोजन रिदम में बच्चे देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति, तीसरा वार्षिक उत्सव का आयोजन 7 जनवरी को


पाटन। कृष्णा किड्स वर्ल्ड स्कूल पाटन के बच्चों का बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए एवं प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए स्कूल के द्वारा रिदम 2022, 23 का आयोजन किया जा रहा है । तीसरा वार्षिक उत्सव के रूप में हो रहे इस आयोजन में स्कूल के बच्चे रंग बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसकी तैयारी में स्कूल प्रबंधन जुट चुके हैं । 7 जनवरी को पाटन में शाम 4 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन के लिए स्कूल के बच्चों सहित उनके अभिभावकों में काफी उत्साह है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप होंगे।