कल्याणी साहू
जामगांव आर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना मौके पर एक युवक की मौत

पाटन।बुधवार की शाम जामगांव आर थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हली में एक युवक की ट्रेक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि करण ठाकुर चिंगरी निवासी ग्राम कुम्हली बारात आया था जो सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रैकटर के चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।