कुम्हारी भाजपा मंडल ने मनाई डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती।

कुम्हारी। भारतीय जनता पार्टी कुम्हारी मंडल के द्वारा जनसंघ के संस्थापक, प्रखर वक्ता एवं देश में एक निशान ,एक विधान, एक प्रधान का मंत्र देने वाले डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कुम्हारी मंडल के द्वारा वार्ड क्रमांक 15 स्थित सांसद कार्यालय में मनाया गया। सर्वप्रथम पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलित की गयी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पाण्डेय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी देश की एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था, इन्ही की विचारधारा से प्रेरित होकर 5 अगस्त 2019 को धारा 370 एवं आर्टिकल 35 को समाप्त किया गया।

मुखर्जी जी ने मुस्लिम लीग के पश्चिम बंगाल विभाजन को अपने कुशल नेतृत्व एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के द्वारा बंगाल का विभाजन नहीं होने दिया। आप कोलकाता के एक प्रतिष्ठित परिवार में जन्म लिए,आप प्रखर राष्ट्रवादी नेता रहे, सबसे कम (33वर्ष) उम्र में कोलकाता यूनिवर्सिटी के कुलपति बनने का गौरव प्राप्त है, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के शिक्षा व उनके राजनीतिक जीवन के पर प्रकाश डाले ।

इंग्लैंड से बैरिस्टर की पढ़ाई करके लौटे एवं पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं वित्त मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी, 21 अक्टूबर 1951में आप ने जनसंघ की स्थापना की, आपने सन् 1951-52 के आम चुनाव में जनसंघ पार्टी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़कर सांसद बने थे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी शिक्षाविद् ,महान चिंतक एवं जनसंघ के संस्थापक थे, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष राजू निषाद , पूर्व मंडल अध्यक्ष पी.एन.दुबे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मिथिलेश यादव, सांसद प्रतिनिधि मनोज वर्मा शासकीय, महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि रामाधार शर्मा,सांसद प्रतिनिधि शासकीय हाई स्कूल रामकुमार सोनी, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोल्डी गोस्वामी, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश शुक्ला, मंडल महामंत्री लोकेश साहू, राजमहंत एवं पार्षद ओंकार मार्कंडेय, पार्षद विनोद बंजारे, मंडल उपाध्यक्ष दीपक चतुर्वेदी,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष उमाकांत साहू, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सुजीत यादव, पूर्व एल्डरमैन फिंगेश्वर साहू, छाया पार्षद विकास सोनकर, पूर्व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अश्वनी देशलहरे, राजेश सिन्हा एवं राम प्रकाश गुप्ता, मुख्य रूप से उपस्थित थे।