अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी बेबी वर्मा के नामांकन वापसी के बाद अब भाजपा से मीना वर्मा एवं कांग्रेस से रामप्यारी पटेल के बीच होगा सीधा मुकाबला
कुम्हारी
कुम्हारी नगर पालिका परिषद के निकाय चुनाव में 31 जनवरी नाम वापसी के अंतिम दिन निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम वापसी के बाद बचे प्रत्याशियों को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित की गई है। बता दे कि 3 पालिका अध्यक्ष उम्मीदवार के अलावा 76 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किए थे जिसमें से 30 जनवरी को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बेबी वर्मा के नाम वापसी के साथ कुछ निर्दलीय पार्षद उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए थे वहीं 31 जनवरी को भी नाम वापसी का दौर चला था। जिसके बाद अब मैदान में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा कांग्रेस में सीधा मुकाबला है तो वहीं पार्षद पद के लिए 67 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला दिलचस्प होने वाले है। बता दे कि कुम्हारी नगर पालिका में 24 वार्ड है जिसमें कुल 67 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने नामांकन दाखिल किए है इसमें से 24 भाजपा के 24 कांग्रेस के अलावा 2 आम आदमी पार्टी एवं 17 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है।
भाजपा के तीन कदावर नेता लड़ रहे निर्दलीय चुनाव एक पाला बदल कर कांग्रेस की टिकट से लड़ रहे चुनाव
भाजपा पार्टी के वार्ड क्रमांक 6 के पूर्व पार्षद विनोद बंजारे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। वहीं वार्ड 22 के पार्षद रहे ओंकार मारकण्डे भी निर्दलीय चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन से चुनाव लड़ रहे है। वार्ड क्रमांक 15 से भाजपा मंडल अध्यक्ष के प्रबल दावेदार रहे अनुराग गुप्ता भी पार्टी से टिकट नही मिलने पर स्वतंत्र चुनाव मैदान में उतर गए है। वहीं वार्ड क्रमांक 5 के विकास सोनकर भी भाजपा से टिकिट नही मिला तो पाला बदलकर कांग्रेस के टिकट पर वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद चुनाव लड़ रहे है।
वार्ड क्रमांक 15 में सबसे ज्यादा 6 उम्मीदवारों ने भरा है नामांकन 3 वार्डों में भाजपा कांग्रेस एवं निर्दलीय प्रत्याशी मिलाकर पांच-पांच उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव ।
निर्दलीय उम्मीदवारों को टीवी, सिलाई, मशीन, मटका, ब्लैक बोर्ड, जैसे चुनाव चिन्ह आवंटित 67 प्रत्याशी मैदान में
नगर पालिका परिषद कुम्हारी में भाजपा कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अपने पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल, पंजा, एवं झाड़ू छाप पर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन जो प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा 31 जनवरी देर शाम तक चुनाव चिन्ह आवंटित की गई है जिसमें टीवी, सिलाई मशीन, मटका, ब्लैक बोर्ड, आलमारी, गहना, बैट, पानी जहाज, जैसे वस्तुएं शामिल है। अब निर्दलीय प्रत्याशी दिए गए छापों पर अपने पक्ष में वार्डों के जनता से वोट मांगेंगे।