वार्ड 2 से महेश सोनकर कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी
कुम्हारी
नगर पालिका परिषद कुम्हारी में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बेबी वर्मा तथा पार्षद पद के वार्ड क्रमांक 02 से रामकुमार चक्रधारी, वार्ड क्रमांक 10 ज्योति कुर्रे और वार्ड क्रमांक 23 से अशोक साहू ने अपना नामांकन वापस लिया है हालांकि नाम वापसी का दौर कल तक चलेगा अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है। की कल और भी प्रत्याशियों के नाम वापसी होंगे। गौरतलब है कि बेबी ओमनारायण वर्मा ने सबकों चौकाते हुए अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल किए थे । लेकिन 30 जनवरी को वे अपना नामांकन वापस ले लिए है ऐसे में अब भाजपा से मीना वर्मा व कांग्रेस से रामप्यारी पटेल का मुकाबला सीधा होगा। वहीं कांग्रेस पार्टी के लिस्ट में वार्ड क्रमांक 2 से रामकुमार चक्रधारी के नाम अंकित किये गए थे अब उनके नाम वापसी के बाद वार्ड क्रमांक 2 से महेश सोनकर कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी होंगे उनका सीधा मुकाबला भाजपा के डिकेश पटेल से होगा ।
3 अध्यक्ष पद सहित कुल 76 प्रत्याशियों ने भरा पार्षद बनने के लिए नामांकन
बीते 28 जनवरी को नामांकन के अंतिम दिन कुम्हारी पालिका में अध्यक्ष पद के लिए 3 व पार्षद पद के लिए 76 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था
बेबी वर्मा के पति ओमनारायण वर्मा वार्ड 14 से कांग्रेस प्रत्याशी
कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी वार्ड प्रत्याशियों की सूची में वार्ड 14 से कांग्रेस प्रत्याशी ओमनारायण वर्मा की पत्नी है बेबी वर्मा जिन्होंने अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय नामांकन भरा हालांकि 30 जनवरी नामांकन वापस ले लिया। ऐसे में राजनैतिक गलियारों में ऐसे गतिविधियां भी चर्चा का विषय बना हुआ है।