कुम्हारी पालिका अध्यक्ष ने किया पीआईसी पुनर्गठन नए को मौका कई पार्षदों के विभागों में फेरबदल

कुम्हारी। नगर पालिका परिषद कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने अपनी पीआईसी (प्रेसीडेंट इन काउंसिल) का पुनर्गठन किया है बता दे कि नए पीआईसी गठन में पूर्व में गठित मेम्बरों के विभागों में फेरबदल करते हुए एक नए पार्षद को शामिल किया गया है। जिसकी सूचना समस्त पीआईसी मेम्बर व नगर पालिका अधिकारियों को दे दी गई। इस विषय पर अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने कहा कि पीआईसी मेम्बरों के पुनर्गठन निकाय चुनाव पूर्व नगर की अधूरी योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने तथा कामकाज में अधिक पारदर्शिता एवं कसावट के साथ अपने कर्तव्यों का तत्परता से पालन करने के उद्देश्य से किया गया है। अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा की पीआईसी गठन में अनुभवी, युवा व मेहनती पार्षदों को स्थान दिया गया है। जिससे कि जनाकांक्षाओं को समय पर पूर्ण करने शिथिल पड़ी योजनाओं को गति देने परिषद में नवीन ऊर्जा का संचार कर नगर में विकास की परिकल्पना मोर कुम्हारी को भव्य साकार रूप देने के लिए हमारे समस्त पार्षदों का महत्वपूर्ण योगदान रहे।

तीन महीने रहेगी नई पीआईसी

नए पीआईसी मेम्बरों को महज तीन माह ही काम करने का मौका मिलेगा बता दे कि पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर का कार्यकाल जनवरी 2025 तक है। हालांकि अंदेशा है कि इसी सत्र दिसंबर के अंत तक चुनाव हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में नई पीआईसी का कार्यकाल मात्र तीन माह का होगा।

राजनैतिक गलियारों में चर्चा गर्म

नए पीआईसी मेम्बरों के गठन में पालिका अध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद ओमनारायण वर्मा के स्थान पर वार्ड 17 के पार्षद राकेश कुर्रे को शामिल कर राजनैतिक गलियारों में चर्चा का माहौल बना दिया है हालांकि विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर राकेश कुर्रे को पीआईसी में शामिल कर मौका देने की बात सामने आ रही है। लेकिन अध्यक्ष द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चा हो रही है।

एक नए पार्षद को मिला मौका बाकी जस के तस

कुम्हारी के पीआईसी में अभी 7 पार्षद है। जिसमें 6 पार्षद पुराने मेम्बर है वहीं एक मेम्बर वार्ड 14 के पार्षद ओमनारायण वर्मा को बदलते हुए नए पार्षद राकेश कुर्रे को स्थान दिया गया है। कुम्हारी में अभी 24 वार्ड है। इसमें 17 वार्डों में कांग्रेसी पार्षद तो 6 वार्ड में भाजपा और 1 वार्ड में निर्दलीय पार्षद है।

इन पार्षदों को मिला ये विभाग

1)वार्ड चार के पार्षद मनहरण यादव को आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग

2) पार्षद श्रीमती जानकी ध्रुव को जल कार्य विभाग

3)पार्षद थनेश पटेल, को स्वास्थ्य तथा चिकित्सा विभाग

4)पार्षद युजेन्द्र कुमार साहू को, राजस्व तथा बाजार विभाग

5)पार्षद राकेश कुर्रे को खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुर्नवास एवं नियोजन विभाग

6)पार्षद नीतू रावते को शिक्षा, महिला तथा बाल कल्याण विभाग

7)पार्षद के. रवि कुमार को विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार दिया गया है।