दूसरे दिन भी कुम्हारी पालिका ने हाईवे पर लगे अवैध होर्डिंग्स पर की कार्रवाई, 5 जप्त, 25 हजार जुर्माना भी ठोका

कुम्हारी । कुम्हारी नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारी पालिका प्रशासन व दुर्ग, भिलाई, रिसाली, चरोदा निगम की संयुक्त टीम द्वारा दूसरे दिन रविवार को भी कुम्हारी नेशनल हाईवे पर लगें अवैध बैनर-पोस्टर व होर्डिंग्स को हटाया गया इस दो दिनों की कार्यवाई में कुम्हारी निकाय द्वारा 25 हजार से भी अधिक राशि जुर्माना के तौर पर वसूली की गई। कार्यवाई के दूसरे दिन 97 बिना अनुमती के लगाए बैनर पोस्टर की जप्ती बनाई गई व एक अवैध होर्डिंग्स को ढ़हाया गया। यह कार्रवाई दो दिनों में टोलप्लाज से लेकर जंजगीरी तक नेशनल हाईवे पर लगे अवैध होर्डिंग्स बैनर-पोस्टर व अतिक्रमण पर की गई। जिसमें कुम्हारी दुर्ग भिलाई चरोदा व रिसाली निगम के पचास से भी अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस कार्यवाहीं को अंजाम दिया। इनके अतिरिक्त विभिन्न निकाय से दो जेसीबी ट्रेक्टर व बड़ी संख्या में तोड़ू दस्ता उपस्थित रहें। इस कार्यवाई की शुरुवात कुम्हारी टोलप्लाज क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे लगे अवैध विज्ञापन होर्डिंग्स, बेनर पोस्टर, झुग्गी झोपड़ी, ठेले व अवैध रूप से दुकान निर्माण को ढ़हा कर किया गया था। साथ ही कई लोगों से जुर्माना भी वसूल किया गया था। सैकडों बैनर पोस्टर सहित 5 अवैध होर्डिंग्स की जप्ती भी बनाई गई। इनके अतिरिक्त दुकानों के आगे लगे शेड भी निकलवाया गया। पालिका प्रशासन की इस कार्यवाहीं से दोनों दिन पालिका प्रशासन व लोगों के बीच तनाव की स्थिति बनी रही। बता दे कि यह कार्रवाई दो दिनों तक कुम्हारी पालिका क्षेत्र में करने के बाद आगे की निगम क्षेत्रों में 16 जनवरी तक जारी रहेंगी। प्रत्येक निकाय से दो-दो अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिसमें कुम्हारी से राकेश साहू अनिल झा, चरोदा से ए. के चंद्राकर बिनु वर्मा, दुर्ग निगम से दुर्गेश गुप्ता जावेद अली, भिलाई निगम से बालकृष्ण नायडू अंजनी सिंह, रिसाली से पवन मिश्रा विनोद शुक्ला सहित दर्जनों कर्मचारियों को कार्य मे लगाया गया है।