कुम्हारी : शिक्षा को सुदृढ़ बनाने होगा स्कूलों का जीर्णोद्धार, अतिरिक्त कक्ष को लेकर भी सामान्य सभा मे प्रस्ताव पारित

राकेश सोनकर

कुम्हारी

नगर पालिका परिषद कुम्हारी की सामान्य सभा की बैठक शुक्रवार को नवीन पालिका परीसर के विधानसभा स्तर पर बने सभागार में आहूत की गई जिसमें विकास कार्यों के 12 एजेंडों को लेकर प्रस्ताव लाया गया सभा में उपस्थित पार्षदों की सहमति से सभी प्रस्ताव को पूर्ण बहुमत से पारित कर लिया गया। सभा के दौरान कुछ एजेंडों पर विपक्ष के पार्षदों द्वारा सुझाव भी दिया गया तो वहीं पक्ष के पार्षदों ने लाये गए एजेंडों को नगर के लिए विकास व रहवासियों के लिए सुविधा व छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य निर्माण का एजेंडा बताया।

बैठक में लाये गए प्रस्ताव के अतिरिक्त पक्ष-विपक्ष के पार्षदों ने कुछ ऐसे मुद्दों को भी बैठक में रखा जो नगर के निवासियों के लिए समस्याएं उत्पन्न कर रही थी या विकास कार्यों में बाधा बन रहा था। जैसे भाजपा पार्षद रागनी निषाद ने वार्ड में चरमराई सफ़ाई व्यवस्था, उद्यानों की बदहाली व्यवस्था व प्रकाश व्यवस्था को लेकर बड़े तीखे तेवर में अपनी बाद रखी। वहीं उपस्थित पार्षदों में महेश सोनकर थनेश पटेल राकेश कुर्रे शीश बंसल ने पूरे सभा के दौरान मुख्य मुद्दा रहा वार्ड क्रमांक 17 स्थित 10 एकड़ अवैध कब्जा मुक्त भूमि को कृषि कार्य हेतु स्वसहायता समूह को आबंटन करने अपनी-अपनी बात रखी।

यहीं नही बैठक के अन्य एजेंडों में शिक्षा संस्थानों का जीर्णोद्धार से जुड़े प्रस्ताव जैसे वार्ड क्रमांक 17 स्थित शासकीय स्कूल विकास कार्य लागत 49.76 लाख रुपये पूर्व माध्यमिक शाला बाजार चौक कुम्हारी रेनेवेशन कार्य लागत 50 लाख रुपये वार्ड 14 स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण जैसे विकास के कार्य प्रमुख चर्चा का विषय रहा। इनके अतिरिक्त सभा मे वार्ड 3 स्थित पत्थर खदान समतलीकरण, वार्ड 16 में साहू समाज हेतु भूमि आबंटन व पालिका क्षेत्रान्तर्गत बेक-हो-लोडर क्रय किये जाने जैसे एजेंडों पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा उपाध्यक्ष के रवि कुमार, विधायक प्रतिनिधि शीश बंसल पार्षद मनहरण यादव, थनेश पटेल, प्रमोद सिंह राजपूत, राकेश कुर्रे, महेश सोनकर, यूजेन्द्र साहू, ओमनारायण वर्मा, प्रमोद चंद्राकर, ओंकार मारकंडे, विनोद बंजारे, नीतू रावते, जानकीध्रुव, शान्ति टण्डन, लता खैरवार, रागिनी निषाद, कुमारी बाई निषाद, अरुणा साहू, सती यादव, ललिता ध्रुव, एल्डरमेन पवन अग्रवाल, तीरथ पटेला, अशोक साहू एवं ललित सिंह राजपूत सहित नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।