कुम्हारी निवासी हरीश सोलंकी ने की देहदान की घोषणा मरणोपरांत एम्स को दी जायेगी शरीर

कुम्हारी। शांतिनगर, कुम्हारी निवासी हरीश सोलंकी ने मरणोपरांत एम्स रायपुर को देहदान की घोषणा की है। इस आशय का घोषणा पत्र उन्होंने समाजसेवी मुकुंद राठौड़ की प्रेरणा एवं अपने परिजनों की सहमति से भरा। समाजसेवी मुकुंद राठौड़ भी मृत्यु उपरांत देहदान की घोषणा कर चुके हैं तथा वे अन्य सहृदयी सेवाभावियों को रक्तदान व मरणोपरांत देहदान के लिए प्रेरित करते रहे हैं। उनके प्रयासों से अब तक 54 लोगों ने देहदान की घोषणा की है। सोलंकी की देहदान की घोषणा का सम्मान करते हुए समाज सेवा समिति टाटीबंध ने उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया।