राकेश सोनकर
कुम्हारी
कुम्हारी । छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है । उपरोक्त छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का कुम्हारी निकाय अन्तर्गत आयोजन कराए जाने हेतु 08 राजीव युवा मितान क्लब स्थल पर 3 आयु वर्गों 18 वर्ष से कम 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं एवम पुरुष प्रतिभागियों का विभिन्न खेलों हेतु पंजीयन कराया जाएगा ।

इच्छुक खिलाड़ी द्वारा नगर पालिका परिषद में संबंधित कर्मचारियों से सम्पर्क कर अपना पंजीयन कराया जा सकता है । कर्मचारियों का नाम एवं क्लब क्रमांक क्रमश:
क्लब क्र. 1 एवं 2 श्री संजय आईच, स.रा.नि.
क्लब क्र. 3 एवं 4 श्री कैलाश देवदास, स.रा.नि.
क्लब क्र. 4 एवं 5 श्रीमती सपना यादव, स.ग्रे.-03
क्लब क्र. 5 एवं 6 श्री नितिन श्रीवास, स.रा.नि.
पुराने कार्यालय भवन में दिनांक 06.10.2022 दिन गुरुवार समय 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ।
समस्त खेल प्रतियोगिताएं दलीय (टीम) और एकल (सिंगल)श्रेणी में आयोजित की जाएगी । प्रतियोगिता में खेल विधाओ में दलीय(टीम)खेल का नाम गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा)
एकल (सिंगल) खेल का नाम
बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा,
100 मी. दौड़, लम्बी कूद आदि हैं ।
महिला/पुरुष दोनों के लिए निर्धारित
आयुवर्ग (18 वर्ष तक, 18-40 वर्ष, 40 वर्ष से अधिक) उपरोक्त आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य की विलुप्त होने वाली खेल विधाओं के प्रति जागरूकता लाने का काम करेगी और खेल भावनाओं के साथ आपसी प्रेम व्यवहार को सद्भाव को पल्लवित करने का अवसर प्रदान करेगी ।(क्लब, जोन, वि.ख./नगरीय क्लस्टर, जिला, संभाग, राज्य) स्तरीय प्रतियोगिता से राज्य की प्रतिभाओं को स्वर्णिम अवसर मिल सकेगा ।