राकेश सोनकर
कुम्हारी । आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी रायपुर के तत्वावधान में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह सुश्री अनुसूईया उईके राज्यपाल छत्तीसगढ़, भगतसिंह कोश्यारी राज्यपाल महाराष्ट्र, उमेश नंदकुमार पटेल उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़, डॉ आर पी कौशिक पूर्व राजदूत तुर्कमेनिस्तान, ए एस किरण कुमार पूर्व चेयरमैन इसरो, कर्नल उमेश मिश्रा चेयरमैन सी जी पी यू आर सी के आथित्य में होटल मेफेयर में सम्पन्न हुआ। इस गरिमामय भव्य आयोजन में उपस्थित छात्र छात्राओं ने दीक्षांत समारोह में राज्यपाल तथा अन्य अतिथियों के कर कमलों से स्वर्ण एवं रजत पदक प्रमाण पत्र प्राप्त कर इस स्वर्णिम क्षणों को अपने मन मस्तिष्क में संजो कर रख लिया उनकी प्रसन्नता देखते ही बन रही थी । इसी क्रम में कुम्हारी आईसीएफएआई विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक स्वर्ण, तीन रजत पदक अर्जित कर विश्वविद्यालय तथा स्वयं को भी गौरवान्वित किया । कार्यक्रम में एसोसिएट डीन के. किशोर कुमार, कुलाधिपति प्रो. आर पी कौशिक, कुलपति डॉ. एस. पी. दुबे, रजिस्ट्रार डॉ. रविकिरण ने अपने अथक प्रयास से कार्यक्रम के आयोजन को भव्यता प्रदान किया । सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करें ।
